देश में कोरोना के नए मामलों उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 254 नए मामले आए, 37 हजार 687 रिकवरी हुईं और 219 लोगों की मौत हुई। इन मामलों में केरल के 20 हजार 240 मामले और 67 मौतें शामिल हैं। ये आंकड़े केरल सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13% हैं।दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26% है और रिकवरी रेट 97.54% है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 72.70 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 8 हजार 247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54 करोड़ 30 हजार 14 हजार 76 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.87 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 13 दिनों से यह तीन फीसदी से भी कम रही है। साप्ताहित संक्रमण दर 2.17 फीसदी दर्ज की गई थी। पिछले 79 दिनों से यह तीन फीसदी से कम रही है। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
कोरोना के कुल आंकड़ें -
कुल मामले: 3,32,64,175
सक्रिय मामले: 3,74,269
कुल रिकवरी: 3,24,47,032
कुल मौतें: 4,42,874
कुल वैक्सीनेशन: 74,38,37,643