Advertisement

पिछले 24 घंटों में 33 बीएसएफ जवानों को हुआ कोरोना, अबतक 944 संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 33 कर्मी कोरोना...
पिछले 24 घंटों में 33 बीएसएफ जवानों को हुआ कोरोना, अबतक 944 संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 33 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं बीएसएफ के अलावा अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

33 जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएसएफ में संक्रमितों की कुल संख्या 944 हो गई है। जिसमें से 637 मरीज ठीक हो चुके है और पांच की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 302 है।

सीआरपीएफ के एक जवान की मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 43 वर्षीय एक अधिकारी की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या आठ हो गई है।

केंद्रीय सशस्त्र बलो में कोरोना

अधिकारियों के अनुसार यह पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों - सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में 24 वीं मौत है। उन्होंने बताया कि यहां के लोधी रोड में सीआरपीएफ मुख्यालय के प्रशासन इकाई में एक चालक के रूप में तैनात कांस्टेबल रैंक के अधिकारी को किडनी की गंभीर समस्या और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी। उन्होंने बताया कि जवान को शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उन्होंने शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि जवान बिहार के रहने वाले थे।

सीआरपीएफ में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले

सीआरपीएफ में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पांचों सीएपीएफ और दो अन्य केंद्रीय बलों- एनएसजी और एनडीआरएफ में अब तक में 3,300 से अधिक मामले आये हैं। पीटीआई-भाषा द्वारा प्राप्त नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, बीएसएफ में कोरोना वायरस के 944 मामले, सीआईएसएफ में 733, आईटीबीपी में 306, एनडीआरएफ में 184, एसएसबी में 139 और एनएसजी में 70 मामले हैं। इनमें से लगभग 2,000 कर्मी ठीक हो चुके हैं और लगभग 1,280 जवानों का देश भर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


देश भर में मामले पांच लाख से ज्यादा

वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad