Advertisement

कोरोना वायरस: मौत के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे के भीतर 6148 मरीजों ने दम तोड़ा, इसलिए बढ़ी मृतकों की तादाद

देश में तीसरे दिन बुधवार को कोविड-19 के नए मामले एक लाख से कम रहे हैं, लेकिन मंगलवार की तुलना में कल के...
कोरोना वायरस: मौत के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे के भीतर 6148 मरीजों ने दम तोड़ा, इसलिए बढ़ी मृतकों की तादाद

देश में तीसरे दिन बुधवार को कोविड-19 के नए मामले एक लाख से कम रहे हैं, लेकिन मंगलवार की तुलना में कल के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94,052 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस दौरान 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं मौत के मामलों में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना से 2,197 लोगों की मौत हुई। हालांकि कल के आंकड़ों के अनुसार 6,148 मौतें रिकॉर्ड की गई क्योकिं बिहार में पिछले दिनों हुई 3,951 मौतों को अपडेट किया गया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,04,690 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,21,98,253 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकड़े-

 

कुल मामले: 2,91,83,121
कुल डिस्चार्ज: 2,76,55,493
मरने वालों की संख्या: 3,59,676
सक्रिय मामले: 11,67,952
कुल टीकाकरण: 23,90,58,360

देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, वहीं एक बात चिंता जताने वाली है कि अब भी 15 राज्यों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यदि संक्रमण दर 5% से अधिक है तो इन हालातों को नियंत्रित नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल गोवा, केरल, नगालैंड, मेघालय, तमिलनाडु, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मणिपुर, कर्नाटक, पुड्डुचेरी, मिजोरम, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में संक्रमण दर 5 % से ऊपर बनी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad