पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी। अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी। इस घटना की पुष्टि करते हुए भारत सरकार ने कहा कि ये बेहद खेदजनक है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार कहा कि मिसाइल की ‘आकस्मिक फायरिंग’ तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘9 मार्च 2022 को नियमित रख-रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी की वजह से आकस्मिक मिसाइल फायर हो गई। भारत सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।’
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस बात की जानकारी मिली है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। ये घटना अत्यंत खेदजनक है। वहीं, राहत की बात यह भी है कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।’
दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल को दागा गया, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक इलाके में आकर गिरी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, ‘नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई और गिर गई।’