पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एयर इंडिया के जिस एयरक्राफ्ट से अमृतसर से दिल्ली आए, उस विमान के पहिए उड़ान के दौरान बाहर ही निकले रहे। रविवार 12 जुलाई को मनमोहन सिंह बोइंग ड्रीमलाइनर विमान से अमृतसर से दिल्ली आए थे। मनमोहन सिंह के साथ इस प्लेन में और भी यात्री सफर कर रहे थे। पिछले हफ्ते ही ये विमान एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ है। विमान के उड़ान भरने के बाद पायलट ने ये गड़बड़ी महसूस की। उन्होंने पाया कि पहिए अंदर नहीं जा रहे हैं।
आमतौर पर उड़ान भरने के बाद लैंडिंग गियर अपने आप फोल्ड होकर अंदर चले जाते हैं। लैंडिंग के समय ही इन्हें बाहर निकाला जाता है। लैंडिंग गियर के बाहर रहने पर ऐसे विमान को 20 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं ले जाया जा सकता। ऐसा करने पर कैबिन प्रेशर और तापमान में संतुलन नहीं बनाया जा सकता, जिससे विमान में बैठे यात्रियों को मुश्किल होती है। पहिए बाहर रहने की सूरत में हवा से मिलनेवाला प्रतिरोध भी बढ़ जाता है, जिसका असर सीधे तौर पर ईधन की खपत पर पड़ता है।
एयर इंडिया की सफाई
एयरलाइन ने सफाई दी है कि किसी भी यात्री को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उड़ान भरने से पहले चालक दल के सदस्यों ने पूरी पड़ताल की थी। एयर इंडिया का कहना है कि विमान पूरी सुरक्षा के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। एयर इंडिया का कहना है कि घटना के बाद विमान की इस खामी को दूर कर दिया गया है और बोइंग ड्रीमलाइनर अब सफलता पूर्वक उड़ान भर रहा है।