Advertisement

कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे वायुसेनाध्यक्ष, कल दिल्ली कैंट में होगा बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो...
कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे वायुसेनाध्यक्ष, कल दिल्ली कैंट में होगा बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी सहित 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। गुरुवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को चुन्नूर में घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली। बता दें कि वायुसेना प्रमुख बुधवार को ही पालम से तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए थे।

वहीं रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सभी 11 लोगों के पार्थिव शरीर आज तमिलनाडु से दिल्ली लाए जाएंगे। कल उनका अंतिम संस्कार होगा।

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों की मृत्यु हो गई।

दुर्घटना में जान गंवाने वालों में सीडीएस के सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर और स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं।

दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हुए हैं, वह जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं। उनका वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वालों की सूची इस प्रकार है:

जनरल बिपिन रावत,

मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),

ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,

विंग कमांडर पी. एस. चौहान,

स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,

जेडब्ल्यूओ दास,

जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए.,

हवलदार सतपाल,

नायक गुरसेवक सिंह,

नायक जितेंद्र कुमार,

लांस नायक विवेक कुमार,

लांस नायक साइ तेजा ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad