Advertisement

आंबेडकर पुण्य तिथि पर सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि पर छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
आंबेडकर पुण्य तिथि पर सार्वजनिक अवकाश

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर यहां आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तथा वंचित वर्गों को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए इस महापुरुष के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी पुण्य तिथि छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

अखिलेश ने कहा कि आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में गैर-बराबरी को समाप्त किया जा सकता है और समाज के सभी वर्गों की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad