Advertisement

अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होंगे पासपोर्ट, फीस में 10 फीसदी की कटौती

पासपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा करते हुए कहा कि अब अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पासपोर्ट होंगे।
अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होंगे पासपोर्ट, फीस में 10 फीसदी की कटौती

शुक्रवार को सुषमा स्वराज ने कहा, अब से सभी पासपोर्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। इस संशोधन के तहत अब तक केवल अंग्रेजी भाषा में आने वाले पासपोर्ट में अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाएं होंगी।

 

साथ ही पासपोर्ट फीस पर भी कटौती का ऐलान किया है। सुषमा स्वराज ने बच्चों और बुजुर्गों के पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी कटौती की बात कही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आठ साल से कम उम्र और 60 साल से अधिक उम्र के आवेदकों के लिए पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की कटौती की जा रही है।

साथ ही कुछ पुराने नियमों को खत्म भी किया गया है। अब साधु या सन्यासी अपने माता-पिता की जगह अपने गुरु का नाम लिख सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad