Advertisement

अमरनाथ अटैक: आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। घायल महिला श्रद्धालु की रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
अमरनाथ अटैक: आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ

जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय ललिता ने श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने श्रद्धालु महिला की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक बस पर अटैक कर दिया, जिसमें सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad