Advertisement

अमूल रियो ओलम्पिक के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करेगा

प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने रियो (ब्राजील) 2016 के ओलम्पिक खेलों में भारतीय दल को प्रायोजित करने की बुधवार को घोषणा की है। ये खेल अगस्त में होने वाले हैं।
अमूल रियो ओलम्पिक के लिए भारतीय दल को प्रायोजित करेगा

गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है। जीसीएमएमएफ प्रायोजित करने के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को एक करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। वर्ष 2016 के ओलम्पिक गेम्स के लिए भारतीय दल को आधिकारिक रूप से प्रायोजित करने के समझौते पर आईओए के महासचिव राजीव मेहता और जीसीएमएमएफ के महाप्रबंधक आर एस सोढ़ी ने हस्ताक्षर किये। सोढ़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, अमूल भारत में ओलम्पिक आंदोलन को सुदृढ़ करने और देश भर के युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने को प्रतिबद्ध है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad