Advertisement

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

फ्लाइंग अधिकारी अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। समाचार एजेंसी...
फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

फ्लाइंग अधिकारी अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा,‘‘  अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाया। इस प्रकार की यह उनकी पहली उड़ान थी।’’


यह विमान उन्होंने जामनगर वायुसेना स्टेशन से उड़ाया। बता दें कि लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है।

सरकार ने एक प्रयोगात्मक आधार पर महिलाओं के लिए लड़ाकू स्ट्रीम को खोलने के लिए यह प्रशिक्षण रखा है।

भारतीय वायुसेना ने पहले ही लड़ाकू स्ट्रीम के लिए तीन महिला प्रशिक्षु पायलटों के अगले बैच का चयन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad