पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार रात मुर्शिदाबाद जिले के निमिता रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक क्रूड बम से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया।
टीएमसी के वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं मुर्शिदाबाद जिला में टीएमसी से निष्कासित नेता हुसैन ने दावा किया है कि यह पार्टी के आंतरिक झगड़े का परिणाम है।
पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन पर यह हमला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रात लगभग 10 बजे हुआ। इल दौराव वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद निमिता रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और इसकी जांच शुरू हो कर दी गई है। हमले में घायल मंत्री और दो अन्य व्यक्तियों को जंगीपुर के उप-विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री के पैर और पेट के निचले हिस्से में चोटें लगीं है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में टीएमसी में कई दूसरे नेताओं के मुकाबले जाकिर एक ईमानदार नेता है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>: WB Minister Jakir Hossain injured after unidentified persons hurled a bomb at him at Nimtita railway station, Murshidabad y'day.<br><br>Murshidabad Medical College Superintendent says that he's stable & out of danger, one hand & leg injured.<br><br>(Amateur video, source unconfirmed) <a href="https://t.co/ih7DLHAWLq">pic.twitter.com/ih7DLHAWLq</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1362221304422625283?ref_src=twsrc%5Etfw">February 18, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>