आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कस दिया है। उनसे जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बिहार के सीएम कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के कथित भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है। वहीं सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला भी दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि उनसे जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली गई।
कार्रवाई के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।