कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय बुधवार को अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक बुलाई थी, जिसके बाद ये अहम फैसला लिया गया है।
सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दसवीं बोर्ड के छात्रों के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। यदि कोई छात्र इससे असंतुष्ट होता है तो देश की सामान्य हालात होने के बाद वो एग्जाम दे सकते हैं।
कोरोना महामारी की वजह से शैक्षणिक संस्थान करीब एक साल से भी अधिक समय से बंद चल रहे हैं। पिछले साल दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में हिंसा हुई थी, जिसकी वजह से भी कई पेपर पेंडिंग हो गए थे। 10वीं 12वीं के कई पेपर नहीं हो सके थे। जो पेपर मुख्य विषयों की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनकी परीक्षा नहीं कराई गई। 10वीं 12वीं के शेष बचे कुल 83 विषयों के पेपरों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली गईं थीं। शेष 54 विषयों का ग्रेडिंग से मूल्यांकन किया गया था। जिसमें इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर छात्रों को नंबर दिया गया। 2020 बोर्ड की परीक्षा के 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी छात्र पास हुए थे। मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई थी। बोर्ड ने 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान भी नहीं किया था।
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन
वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बोर्ड ने छात्र के हितों में कदम उठाए है। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी उसको दूर किया जा सकता था। मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।"
सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा चार मई से सात जून के बीच होगी और 12वीं कक्षा की परीक्षा चार मई से 15 जून के बीच आयोजित होने वाली थी जो कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टाल दिया गया है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका गांधी ने भी केंद्र और बोर्ड से मांग की थी कि बोर्ड परीक्षा की तारीख पर विचार किया जाए। देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हर दिन अब करीब दो लाख केस दर्ज हो रहे हैं जबकि मरने वालों की संख्या में भी लगातार तेजी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है।