Advertisement

कोरोना संकट: सीबीएसई ने नए सत्र 2020-21 के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को 30 फीसदी कम किया

कोरोना महामारी की वजह से देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थान मार्च के महीने से बंद हैं। स्कूलों के लंबे समय...
कोरोना संकट: सीबीएसई ने नए सत्र 2020-21 के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को 30 फीसदी कम किया

कोरोना महामारी की वजह से देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थान मार्च के महीने से बंद हैं। स्कूलों के लंबे समय तक बंद होने की वजह से पढ़ने वाले छात्रों को काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज चलाइ जा रही है, लेकिन जिन बच्चों के पास संसाधन नहीं है उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ाई में हुए इस नुकसान के मद्देनजर दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया गया है। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री (एमएचआरडी) रमेश पोखरियाल निशंक ने ये जानकारी दी है।  

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा, "देश-दुनिया में पनपे हालात के मद्देनजर सीबीएसई को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा  9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी।" उन्होंने कहा कि सीखने की उपलब्धि के महत्व को ध्यान में रखते हुए मुख्य अवधारणाओं को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30% तक तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर, एडवांस 27 सितंबर और नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दी फाइनल परीक्षाएं आयोजित करने की इजाजत

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad