सबसे लोकप्रिय त्योहार चार दिवसीय पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार की शाम श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देवी ‘छठी मैया’ की पूजा करेंगे। रविवार की शाम राजधानी पटना में पवित्र नदी गंगा के विभिन्न घाटों और तालाब किनारे राज्य के विभिन्न भागों में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देवी ‘छठी मैया’ की पूजा करेंगे। छठ पूजा के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया!’ बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने छठ को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम दिवाली मिलन समारोह की सराहना करते हुए छठ पर्व को ‘राष्ट्रीय पर्व’ बताया। उन्होंने कहा कि छठ ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है, यह बहुत खुशी की बात है।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया!</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1726056506423185488?ref_src=twsrc%5Etfw">November 19, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
सीएम केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं। छठी मइया आप सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल रखें, समृद्ध रखें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।’’
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएँ। छठी मईया आप सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल रखें, समृद्ध रखें और आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करें।</p>— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1726082505407963192?ref_src=twsrc%5Etfw">November 19, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छठ पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा ‘सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी मइया के पावन आशीर्वाद से चराचर जगत सुख, समृद्धि व सौभाग्य के आलोक से आलोकित रहे, यही अभिलाषा है। जय छठी मइया!’
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व 'छठ' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!<br><br>भगवान भास्कर और छठी मइया के पावन आशीर्वाद से चराचर जगत सुख, समृद्धि व सौभाग्य के आलोक से आलोकित रहे, यही अभिलाषा है।<br><br>जय छठी मइया! <a href="https://t.co/rrIY7W3VHZ">pic.twitter.com/rrIY7W3VHZ</a></p>— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href="https://twitter.com/myogiadityanath/status/1726035417974329485?ref_src=twsrc%5Etfw">November 19, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
भगवान भास्कर की आराधना के इस महापर्व के प्रथम दिन शुक्रवार की प्रातः व्रती अपने परिवार के सदस्यों के साथ राजधानी पटना के समीप से गुजर रही गंगा नदी के विभिन्न घाटों सहित राज्य की अन्य नदियों के घाटों व तालाबों किनारे पहुंचे तथा स्नान एवं सूर्य उपासना के साथ नहाय-खाय की रस्म पूरी की थी।
चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को हो गई थी। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर नहाय-खाय के अगले दिन यानि शनिवार को व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर खरना किया गया और दूध, चावल व गुड़ से बनी खीर एवं रोटी का भोग लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालु उपवास रखते हैं और नदियों एवं तालाबों के किनारे एकत्र होकर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं। व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास 19 नवंबर को रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा।