छत्तीसगढ़ के सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सोमवार को सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक जवान ने अपने सर्विस हथियार एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोलियां चला दीं। जवान को तुरंत पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।