Advertisement

उत्पादन बढ़ाने के लिए 14 हजार करोड़ निवेश करेगी कोल इंडिया

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) वर्ष 2019-20 तक अपना उत्पादन 90 करोड़ मीट्रिक टन करने के लिए 13,900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
उत्पादन बढ़ाने के लिए 14 हजार करोड़ निवेश करेगी कोल इंडिया

केंद्रीय कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएल ने 2019-20 तक लगभग 90.8 करोड़ मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन लक्ष्य पाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। फिलहाल इसका उत्पादन स्तर 494.23 लाख मीट्रिक टन है।  ताजा उत्पादन लक्ष्य पाने के लिए 13,900 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि इसी तरह की योजना कोल इंडिया लिमिटेड के आंतरिक संसाधनों को पूरा करने के लिए है। कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों का घरेलू पूंजीगत खर्च चालू वित्त वर्ष में जून तक 1,026.77 करोड़ रुपये है। कोल ‌इंडिया घरेलू स्तर पर 80 प्रतिशत से अधिक कोयला उत्पादन करती है। पिछले साल इस सरकारी कंपनी के उत्पादन लक्ष्य में 3 प्रतिशत की कमी रह गई थी। कंपनी ने 507 लाख टन का लक्ष्य रखा था जबकि यह उत्पादन 494.23 लाख मीट्रिक टन ही रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad