Advertisement

16वें दिन भी तेल के दाम बढ़े, मुबंई में पेट्रोल 86.24 रुपये, दिल्‍ली में CNG हुई महंगी

पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को राहत देने का नाम नहीं ले रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 16वें...
16वें दिन भी तेल के दाम बढ़े, मुबंई में पेट्रोल 86.24 रुपये, दिल्‍ली में CNG हुई महंगी

पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को राहत देने का नाम नहीं ले रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 16वें दिन भी बढ़ोतरी हुई।  मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये और मुंबई में 86.24 रु प्रति लीटर हो गया है। वहीं दिल्‍ली में डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 महानगर- पेट्रोल कीमतें

दिल्ली-       78.43

कोलकाता-   81.06

मुबंई-         86.24

चेन्नई-        81.43

महानगर - डीजल कीमतें

दिल्ली      69.31

कोलकाता   71.86

मुंबई       73.79

चेन्नई      73.18

इधर सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में सीएनजी 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं दिल्ली के करीब की कई जगहों- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया कि तेल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार अपने फायदे के लिए कीमतें कम नहीं कर रही। चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी. वे पेट्रोल की कीमत एक या दो रुपये कम करके लोगों को धोखा देंगे।" चिंदबरम ने कहा, "सरकार को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इन पैसों पर आम उपभोक्ताओं का हक है।"

जबकि सरकार का कहना है कि वह पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार होने वाले बदलाव और बढ़ते दाम को लेकर दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad