कोरोना महामारी के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। अब तक देश में 1 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 4,500 से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।
covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 1,58,405 कोरोना के मामले पाए गए हैं। जबकि 4,534 लोग इसकी वजह से दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 86,111 है। जबकि 67,749 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
24 घंटों में 194 मौतें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले, 67,692 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 4,531 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में एक दिन में 105 मौतें
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 2,190 नए मामले भी सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1,897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है। इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं। 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,044 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के कुल 34 हजार 018 केस हो गए हैं और 1,097 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब तक 8 हजार 408 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना के 24 हजार 507 एक्टिव केस हैं।
राजस्थान में 280 नए मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में 280 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,816 हो गई है। राज्य में 3,081 सक्रिय मामले है और कुल 173 मौतें हुई हैं।
यूपी में और 269 मामलों की पुष्टि
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 269 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं,राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,991 है और कुल 182 मौतें हुई हैं।
गुजरात में एक दिन में 23 मौतें
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 376 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 938 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में 183 नए केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आज 183 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,192 हो गई है।
मध्य प्रदेश में और 237 लोग संक्रमित
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज 237 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव केस 7,261 हो गए हैं, जिनमें से 3,927 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 313 हो गई है।
तमिलनाडु में 817 नए मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, तमिलनाडु में आज 817 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में आज 6 मौतें हुई हैं और 567 डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18,545 हो गई है, इसमें 133 मौतें और 9,909 डिस्चार्ज शामिल हैं।