Advertisement

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, 4,347 की मौत, दिल्ली में 792 नए मामले

कोविड-19 वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर...
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, 4,347 की मौत, दिल्ली में 792 नए मामले

कोविड-19 वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर गया है। इस वायरस की वजह से 4347 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

covid19india.org के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के 1,52,171 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 4,347 लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या  83,505 है। जबकि 64,308 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई।

24 घंटों में दिल्ली में 792 नए मामले


दिल्ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है, इसमें ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके 7,264 मामले और 303 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में 97 मौतें

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में 2091 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 54,758 हो गई है। 97 मौतें भी हुई हैं।  वहीं मुंबई में 1002 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 39 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले अब 32,791 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 1065 हो गया है।

झारखंड में 18 नए केस

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड में आज 18 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 426 हो गई है, जिनमें 247 सक्रिय मामले शामिल हैं।

राजस्थान में 236 नए मामलों की पुष्टि

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में रात 9 बजे तक कोरोना के 236 नए मामले मिले हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7536 हो गई, जिसमें 170 मौतें, 4276 ठीक हुए मामले और 3090 सक्रिय मामले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल मामलों की संख्या 360

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 68 नए कोरोना मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 360 हो गई है जिसमें 281 सक्रिय मामले शामिल हैं।

यूपी में 229 नए केस

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज 229 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 6724 हो गई है। मौत का आंकड़ा 177 पर है।

मध्यप्रदेश में और 165 मामले, 5 मौतें

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल मामलों की संख्या 7024 हो गई है, आज 165 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं, जिनमें से 3689 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। मरने वालों की संख्या 305 है।

गुजरात में एक दिन में 27 मौतें

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में 361 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; मामलों की कुल संख्या 14,829 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है।

1 और सीआरपीएफ के जवान को कोरोना

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 1 CRPF कर्मी को कोविड19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। कुल सक्रिय मामले बढ़कर 369 हो गए हैं, जिनमें 141 सक्रिय मामले, 226 ठीक हुए मामले और 2 मौतें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में 193 नए मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आज 193 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,009 है।

तमिलनाडु में 646 नए मामलों की पुष्टि

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में 646 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामले 17,728 हो गए हैं। आज 9 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 127 हो गई है। अब सक्रिय मामले 8,256 हैं।

आईटीबीपी के 7 और जवान संक्रमित

पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 7 कर्मियों को कोविड19 के लिए पॉजिटिव पाया गया। कुल सक्रिय मामले 74 हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad