भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 13,405 नए केस दर्ज किए गए हैं। आज के नए मामले सोमवार को नए मामलों के मुकाबले 16.5 फीसदी कम हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 41 मौतें केरल ने बैकलॉग के तौर पर जोड़ा है।
नए मामले दर्ज होने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 42,851,929 हो गई है। फिलहाल देश में कोविड के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है। सक्रिय केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत हैं।
अब तक देश में महामारी से कुल 42,158,510 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले एक दिन में 34,226 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.38% चल रहा है। 235 मौतों के साथ अब अबतक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 512,344 हो चुकी है।
सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
कुल मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98%
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।