Advertisement

कोरोना का कहर: देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले; 1,185 मरीजों की मौत

भारत में कोविड19 महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के...
कोरोना का कहर: देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले; 1,185 मरीजों की मौत

भारत में कोविड19 महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इसके अलावा देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

इस घातक संक्रमण से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हालात बेकाबू हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

महाराष्ट्र

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 61 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 349 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले 6.20 लाख के पार पहुंच गये हैं।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या गुरुवार को बढ़ कर 6,20,060 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 61,695 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36,39,855 पहुंच गयी है। इससे पहले बुधवार को 58,952 मामले, मंगलवार को 60,212 मामले, सोमवार काे 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 53,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29,59,056 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15256 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 135 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 15256 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3438 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1778, राजनांदगांव के 1319,बिलासपुर के 1139,बलौदा बाजार के 616,बेमेतरा के 293, महासमुन्द के 339,बालोद के 199,कोरबा के 892,कबीरधाम के 425,धमतरी के 411, सरगुजा के 231,जांजगीर के 690,रायगढ़ के 710,जशपुर के 284,गरियाबन्द के 795, कांकेर के 170,सूरजपुर के 375,मुंगेली के 288 एवं बस्तर के 133 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान 135 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 60 मौते रायपुर में,दुर्ग.रायगढ़ एवं सरगुजा में पांच-पांच मौते हुई है।धमतरी में चार,बलौदाबाजार. गरियाबंद.कांकेर एवं जांजगीर में तीन-तीन ,राजनांदगांव.महासमुंद.कोरिया एवं जशपुर में दो-दो,बेमेतरा.सूरजपुर एवं अन्य राज्य में एक-एक मरीज की मौत हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर.दुर्ग एवं जशपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 30 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 135 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5442 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 9643 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 121769 हो गई है।


दिल्ली

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 16,600 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 112 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 3,500 से अधिक और बढ़कर 54,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय मामले 3,573 और बढ़कर 54,309 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 16,699 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,84,137 तक पहुंच गयी है जबकि 13,014 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,18,176 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 91.58 फीसदी पर आ गयी।
इस दौरान 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,652 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.49 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 82,569 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.37 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,39,168 है।इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 8,661 पहुंच गयी है जो बुधवार को 7,598 थी।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,439 नये मामले आये जिसमें राजधानी लखनऊ से 5183 केस मिले। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। लखनऊ में 5183 केस मिले हैं। संक्रमण से अब तक 9480 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 206517 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल तीन करोड़ 75 लाख 90 हजार 7 सौ 53 लोगों की जांच की जा चुकी है। पूरे प्रदेश में 7 लाख 66, हजार 360 मरीज मिल चुके हैं। 24 घंटे में में यूपी में 104 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से लोगों का बुरा हाल है। भर्ती मरीजों की स्थिति और भी खराब है। डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती मरीज में ऑक्सीजन का स्तर अचानक कम हो जा रहा है। इससे उनके इलाज में काफी समस्या आ रही है। मरीजों में कमजोरी बहुत है। कई बार वे चलने पर गिर भी जा रहे हैं। केजीएमयू के कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहीं डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों में ऑक्सीजन का स्तर अचानक नीचे गिर जा रहा है। डॉक्टर भी इसे लेकर हैरान हैं कि सामान्य स्तर से अचानक इतनी जल्दी ऑक्सीजन कैसे कम हो जा रही है। कई मामलों में तो ऑक्सीजन लेवल ठीक रहते-रहते अचानक 90 से नीचे चला जाता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति को कमजोरी बहुत ज्यादा लग रही है। इस बार कई संक्रमितों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की समस्या भी हो रही है। राहत की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति अपेक्षाकृत तेजी से निगेटिव हो रहा है। पिछली बार जहां निगेटिव रिपोर्ट 10 से 15 दिन के बाद आ रही थी, वहीं इस बार सात से 10 दिन में ही निगेटिव हो रही है। कुछ ही मामले हैं जो 15 दिन के बाद भी पॉजिटिव हैं। कोरोना के नये लक्ष्ण में स्वाद और गंध का भी पता नहीं चल रहा है।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आज दस हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के चलते 53 लोगों की जान चली गयी। राज्य भर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हजार के पार हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में आज 47820 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 10,166 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज संक्रमण दर 21़ 1 है। राज्य में हर दिन पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण ने अब तब 3,73,518 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। हालांकि इस महामारी से 3,13,459 लोग संक्रमण को मात दे चुके है। वर्तमान में प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 55,694 पहुंच गयी है।
आज इस बीमारी के कारण 53 लोगों की जान चली गयी। इस वैश्विक महामारी ने अब तक राज्य में 4365 लोगों की जान ले ली है। प्रदेश भर में इस संक्रमित बीमारी से जंग जीत कर 3970 लोग घर पहुंच गये। अन्य दिनों की तरह आज भी राज्य के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस जिले में आज 1693 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1637 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 652, ग्वालियर में 595, उज्जैन में 267, खरगोन में 135, रतलाम में 149, सागर 168, बैतूल में 208, रीवा में 204, धार में 161, विदिशा में 177, नरसिंहपुर में 159, बड़वानी में 148, होशंगाबाद में 161, सतना में 211, शहडोल में 193, झाबुआ में 255, कटनी में 153, राजगढ़ में 165, रायसेन में 197 और शाजापुर में जिले में 258 राज्य के बाकी जिलों में भी 50 से 125 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।
इस महामारी के कारण इंदौर में 6, भोपाल में 8, जबलपुर में 6, ग्वालियर 5, उज्जैन में 2, रतलाम में 4, सागर, बैतूल, धार, विदिशा, शहडोल और रायसेन में 2 तथा हरदा, गुना, अलिराजपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और खरगौन जिले में एक मरीज की मौत हो गयी।
नाग


गुजरात

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 8152 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 81 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं।आज लगातार 16वें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में साढ़े चार हज़ार से अधिक की उछाल के साथ 39 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले चार दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ तीन हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है। गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 7410 नए मामले और 73 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। आज 28 मौतें अहमदाबाद, 26 सूरत, 10 राजकोट, सात वडोदरा, तीन गांधीनगर, दो-दो साबरकांठा और बनासकांठा तथा एक-एक आनंद, भरूच और जूनागढ़ जिले में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 2672 (केवल महानगर में 2631),1864 (केवल महानगर में 1551), 486 (केवल महानगर में 348) और 762 (केवल महानगर में 698) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 188 और ग्रामीण क्षेत्रों में 121 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 249, भरूच में 161, नवसारी 104, बनासकांठा में 103 और भावनगर ज़िले में 170 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 5076 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 71 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

 

 

 

 

 

 



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad