Advertisement

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर उछाल, पिछले 24 घंटे में 12,608 नए मामले, 72 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है।...
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर उछाल, पिछले 24 घंटे में 12,608 नए मामले, 72 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 12,608 नए मामले सामने आए और 72 लोगों की मौत हुई। बुधवार के मुकाबले आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा केस आए हैं। भारत में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आए थे।

वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 101, 343 पर पहुंच गई है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48% पर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16, 251 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 43, 670, 315 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 527, 206 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 38,64,471 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 2,08,95,79,722 वैक्सीनेशन हो चुका है।

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में आई तेजी ने लोगों का डर बढ़ा दिया है। देश की राजधानी में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 1652 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 8 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई। राहत की बात यही रही कि पॉजिटिविटी रेट कल के मुकाबले आधी हुई, यह 10% के करीब (9.92%) है। दिल्‍ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 6809 है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की बुलेटिन के अनुसार, दिल्‍ली में 24 घंटों में 16,658 टेस्‍ट किए गए। इसके साथ ही दिल्‍ली में अब तक के कुल केसों की संख्‍या 19,88,391 तक पहुंच गई हैं जबकि यहां अभी तक 26400 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। दिल्‍ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी।

उधर मुंबई में भी कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को यहां कोविड के 975 नए मामले दर्ज किए गए। ये 1 जुलाई (978) के बाद से सबसे अधिक केस हैं। शहर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को मामलों में लगभग 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया। महाराष्ट्र के 55 फीसदी नए केस मुंबई से ही आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad