भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 6.5 प्रतिशत की कमी दिखी है। पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है। वहीं 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी तादाद 8 लाख पार हो गई है। अभी 821,446 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोरोना इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं।
देश में रिकवरी रेट 96.36 फीसदी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.64% हो गई है।
कुल मामले: 3,58,75,790
सक्रिय मामले: 8,21,446
कुल रिकवरी: 3,45,70,131
कुल मौतें: 4,84,213
कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294
ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है जिसमें से 1,711 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।
इसके अलावा भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।