देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक देशभर में कोरोना के 4,067 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 1,445 मामले तब्लीगी जमात से हैं। वहीं, गृह मंत्रालय के मुताबिक अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से संबंधित 25 हजार तब्लीगी कार्यकर्ताओं को क्वारंटाइन किया जा चुका है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कोविड-19 को लेकर होने वाले दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा के उन पांच गांवों को सील कर दिया गया है जहां तब्लीगी गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 2,083 में से जमात के 1,750 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इतर covid19india.org के मुताबिक अब तक कोरोना के कुल 4,693 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 4,218 एक्टिव केस है। स्वस्थ या अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 346 है, जबकि अब तक 129 मौतें हो चुकी है।
76 फीसदी पुरुष और 24 फीसदी महिलाएं
प्रेस कान्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 693 नए मामले आए हैं। कुल मामलों में 76 फीसदी पुरुष और 24 फीसदी महिलाएं हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक हुए कुल 109 मौताें में 63 फीसदी मौतें 60 साल से उपर के लोगों की हुई हैं। जबकि 30 फीसदी मौतें 40 साल से 60 साल के बीच की हुई है। वहीं, 7 फीसदी मौतें 40 साल से कम उम्र के लोगों की हुई है।
अब तक 4,100 करोड़ रुपए किए गए जारी
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों को 1,100 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। जबकि 3 हजार करोड़ रुपए की राशि सोमवार को जारी की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 दिनों में रेलवे द्वारा 1,340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया गया है।