Advertisement

कोरोना के नए मामलों में फिर हुआ इजाफा, पिछले 24 घंटे में 2,323 नए मामले, एक्टिव केस घटकर 15 हजार से कम

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2323 नए कोरोना...
कोरोना के नए मामलों में फिर हुआ इजाफा, पिछले 24 घंटे में 2,323 नए मामले, एक्टिव केस घटकर 15 हजार से कम

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2323 नए कोरोना केस आए और 25 संक्रमितों की जान चली गई। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 2346 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर 15 हजार से कम हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 25 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,348 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है।

मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 48 की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.47 प्रतिशत, साप्ताहिक दर 0.51 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,94,801 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 31 लाख 34 हजार 145 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 24 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 25 लाख 94 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 14996 है यानी इतने लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना के कुल मामले- चार करोड़ 31 लाख 34 हजार 145

कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 25 लाख 94 हजार 801

कुल एक्टिव केस- 14 हजार 996

कुल मौत- 5 लाख 24 हजार 348

कुल टीकाकरण- 192 करोड़ 12 लाख 96 हजार डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 मई 2022 तक देशभर में 192 करोड़ 12 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 15.32 लाख टीके लगाए गए। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 84.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 4.99 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। एक्टिव केस 0.03 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 58वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad