देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोविड के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। फिलहाल आज आए कोरोना के नए आंकड़ों से थोड़ी राहत दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिनों के मुकाबले कम है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,751 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इसी अवधि में 16,412 लोग कोविड-19 संक्रमण को मात दे चुके हैं। 24 घंटे में देश में कोरोना से 42 लोगों की मौत हुई है।
मंगलवार को जारी कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में 3703 की कमी देखी गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,31,807 हो गई है। देश के कुल कोरोना वायरस के मामलों में एक्टिव केस की हिससेदारी 0.30 फीसदी है। वहीं, देश में अब तक कोविड-19 महामारी के कारण कुल 5,26,772 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1372 नए केस सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7484 हो गई है।
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़ 41 लाख 74 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं। देश में प्रतिदिन की संक्रमण दर इस समय 3.50 फीसदी है। वहीं, कोरोना के राष्ट्रीय संक्रमण दर 98.51 फीसदी है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।