Advertisement

कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले, 41 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों उतार-चढ़ाव जारी है। देश में...
कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले, 41 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों उतार-चढ़ाव जारी है। देश में कोविड-19 केसों में 16.8% गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 16,866 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस अवधि में 41 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। कोविड-19 के देश में अब तक कुल 43,905,621 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 526,074 लोगों की मौत हुई है जबकि 43,228,670 लोगों ने इस वायरस को मात दी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 150, 877 है। पिछले 24 घंटे में 18,148 लोग कोरोना से सही हुए हैं जबकि इस अवधि में 16,82,390 वैक्सीन लगाई गई हैं। अब तक कुल   2,02,17,66,615 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 729 नए मरीज मिले हैं तथा दो संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण दर 5.57 फीसदी पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन कोविड के 700 से ज्यादा मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले बढ़कर 19,48,492 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 26,301 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2696 हो गई है। दिल्ली में एक दिन पहले 13,097 नमूनों की जांच की गई थी। शनिवार को 738 मामले मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 5.04 फीसदी थी। मगर शुक्रवार को संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत थी और 712 मामले मिले थे।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,015 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण छह और मरीज़ों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 80,34,261 हो गयी है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1,48,062 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad