भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरकरार है। देश में नए मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर देश में 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,044 नए कोविड मामले सामने आए हैं, वहीं 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,40,760 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना के ताजा डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,301 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो फिलहाल 4.80% है.
नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 2,979 मामले, महाराष्ट्र में 2,371 मामले, तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं। 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।