दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से जंग अबतक जारी है। इस बीच भारत में भी कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,518 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से 9 लोगों ने जान चली गई। इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2,779 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं। कोरोना से अबतक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 701 हो गई है।
देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफा होने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,518 नए केस सामने आए है जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को कोविड-19 के 4,270 नए मामले सामने आए थे। हालांकि कोरोना से हुई मौत के रोजाना आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में कम है। रविवार को कोरोना से 15 लोगों की जान गई थी।
भारत में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और पिछले 24 घंटे में इसमें 1730 का इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस के 25782 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
देश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार (5 जून) को 4,270 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं 4 जून को देशभर में कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए थे। पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कोरोना से बचाव के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है और अब तक 194 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वैक्सीन की 2,57,187 डोज लगाई गई। इसके बाद कुल डोज की संख्या 1,94,12,87,000 हो गई है।