प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चक्रवात तौकते से हुए नुकसान का जायजा लिया। बुधवार की सुबह पीएम मोदी भावनगर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है।
पीएमओ ने बताया कि राज्य में नुकसान के आकलन के लिए केंद्र सरकार एक दल को राज्य भेजेगी। इसके अलावा पूरे देश में तूफान ताउते के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने चक्रवात की वजह से हुए नुकसान और स्थिति के आकलन के लिए अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक की।
सीएम विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा था कि 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि, 5,951 गांवों में बिजली चली गई।