बिहार के दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई है। ज्योति पिछले लॉकडाउन में अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने के कारण चर्चाओं में आई थी। आजतक की खबर के अनुसार उसके परिवार ने मोहन पासवान की मौत की पुष्टि की है।
बता दें कि साल 2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन में जब सबकुछ बंद था तब ज्योति अपने बीमार पिता को गुड़गांव से 1300 किलोमीटर साइकिल पर बैठाकर घर लाई थी। 13 साल की ज्योतिका 8 दिन में दरभंगा पहुंची थी।
उसके इस साहसी कदम ने उसका देश विदेश में काफी नाम कर दिया था। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी ने भी ज्योति की तारीफ की थी। इवांका ट्रंप ने कहा था कि इस तरह का साहसिक कार्य भारत की बेटी ही कर सकती है।