Advertisement

आसाराम पर आरोप लगाने वाली लड़की के पिता को धमकी

प्रवचनकर्ता आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता का आरोप है कि उन्हें उनकी बेटी के मामले में दर्ज मुकदमा वापस लेने अथवा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
आसाराम पर आरोप लगाने वाली लड़की के पिता को धमकी

लड़की के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कल फोन करके धमकी दी कि अगर उन्होंने आसाराम के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इससे वह और उनका परिवार दहशत में हैं।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। लड़की के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले के गवाह रहे कृपाल सिंह की पिछले साल 10 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। उसके हत्यारे कार्तिक को गुजरात पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले जनवरी, 2015 में इसी मामले के गवाह और आसाराम के आश्रम के पूर्व बावर्ची की मुजफ्फरनगर में हत्या कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad