देशभर में आज 69वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान राजपथ पर हमारे देश की शक्ति और संस्कृति की छटा देखने को मिली। परेड में युद्धक टैंक, हथियार, सैनिकों और कई अन्य झांकियों के जरिए भारत ने दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाई।
इस मौके पर लोग तब हैरान रह गए जब बीएसएफ की महिला बाइकर्स ने अपना स्टंट दिखाना शुरू किया। राजपथ पर पहली बार महिला दस्ता मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए दिखीं।
BSF motor cycle women team 'Seema Bhawani' led by sub inspector Stanzin Naryang #RepublicDay pic.twitter.com/E4jhZcd8j7
— ANI (@ANI) January 26, 2018
परेड में 51 महिलाओं ने बाइक में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया । साथ ही कुल 106 महिलाओं की डेयरडेविल्स टीम ने 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकल्स पर स्टंट दिखाकर सबको हैरान किया।
We don't want you to miss this! Get amazed again by the wonderful display of riding skills, by the all-woman Daredevils Team #SeemaBhawani of @BSF_India #RepublicDay pic.twitter.com/Z80XOwMEhD
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2018
राजपथ के इस परेड में नेवी की 144 जवानों की टुकड़ी की अगुवाई करने वालों में सब लेफ्टिनेंट रूपा शामिल थीं। तो वहीं एयरफोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट चंदा, अदिति बाली और अमरदीप कौर ने किया। भारतीय तटरक्षक के दस्ते की कमान थामने वालों में डिप्टी कमाडेंट श्वेता रैना थीं। एनसीसी सीनियर डिविजिन की महिला दस्ते की अगुआई मुस्कान अग्रवाल और पूजा निकम ने की।
यानी धरती से लेकर आसमान महिला शक्ति का शौर्य दमदारी नजर आया। आकाश हथियार प्रणाली से लैस 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजीमेंट का दस्ता सबसे पहले राजपथ पर दिखाई दिया। इसकी कमान कैप्टन शिखा यादव ने थामी।
The Akash weapon system of 27 Air Defence Regiment (Amritsar Air Field), led by Captain Shikha Yadav and Captain Mohammad Yunis Khan #RepublicDay pic.twitter.com/afw7iocd1y
— ANI (@ANI) January 26, 2018