Advertisement

पूर्व प्रधान न्यायाधीश दत्तू मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष पद संभाल लिया। वह आयोग के सातवें अध्यक्ष हैं। न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्‍णन ने पिछले साल 11 मई को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर न्यायमूर्ति सिरियाक जोसफ कार्यभार संभाल रहे थे।
पूर्व प्रधान न्यायाधीश दत्तू मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

न्यायमूर्ति दत्तू ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं। वह उस खंडपीठ का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसमें सजायाफ्ता आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लड़ को मृत्युदंड देने पर विचार किया जा रहा था क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और सरकार उसकी दयायाचिका पर विचार करने में देर कर रही थी।

न्यायमूर्ति दत्तू ने उस खंडपीठ की भी अध्यक्षता की है जिसने आतंकवाद कानून के तहत 11 लोगों को बरी किया था और गुजरात पुलिस से कहा था कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आतंकवादी करार देकर जेल में सिर्फ इसलिए नहीं डाल देना चाहिए कि वह अल्पसंख्यक समुदाय का है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad