साउथ अफ्रीका के म्युटेंट स्ट्रैन के भारत में 4 मामले पाए गए हैं। ये सभी जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका से लौटे थे। इन सभी के साथ इनके कॉन्टैक्ट की टेस्टिंग करके क्वारंटीन किया गया है। इस बात की जानकारी आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने मंगलवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश में कोविड के सक्रिय मामले अब 1,40,000 से भी कम हो गए हैं। क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट 5.27% है और लगातार घट रहा है। पिछले 15 दिन के आंकड़े देखें तो नए मामलों की रेंज 12,900 प्रतिदिन से लेकर 9,000 प्रतिदिन तक है।
आगे राजेश भूषण ने कोरोना वैक्सीन पर जानकारी देते हुए कहा है कि अब तक देश में कुल 87,40,000 से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज दी गई हैं। इनमें से 85,70,000 पहली डोज हैं और 1,70,000 से ज्यादा दूसरी डोज हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोविड-19 टीकों की पहली खुराक 50 प्रतिशत से कम, स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है।