Advertisement

केजरीवाल का ऐलान- डीटीसी, क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अब 29...
केजरीवाल का ऐलान- डीटीसी, क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अब 29 अक्टूबर से महिलाएं बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। बता दें कि 29 अक्टूबर को भाई दूज है।केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में यह घोषणा की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी बहनों को उपहार देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से सभी डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) और क्लस्टर बसों में उनके लिए यात्रा निशुल्क होगी, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’’

केजरीवाल ने इस घोषणा के दौरान कहा कि दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं और ऐसी घोषणा कर रहा हूं कि जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं।

केजरीवाल ने आगे कहा, 'कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे है, मैं ये इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहा, स्विस बैंक में नहीं डाल रहा इसलिए ये कर पा रहा हूं।'

कार्यक्रम में केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों में आए बदलाव पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार स्कूलों में देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी। वह बोले, 'हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देश को भारत पाक मैच, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही याद करते हैं। हम स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स पढ़ते हैं लेकिन अब दिल्ली सरकार देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाएगी।

सालाना 300 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ सकता है

डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात के लिए कैबिनेट मसौदा को विधि विभाग ने हरी झंडी दे दी है। बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा पर सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार ने 3 जून को बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात देने की घोषणा की थी। इस योजना के मुताबिक महिलाओं को बसों में पिंक कार्ड दिया जाएगा। इससे वह मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad