Advertisement

टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने आ गया जियो का फ्री फोन और धांसू प्लान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो ने अपना नया 4जी फोन लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह सबसे सस्ता 4जी फोन होगा। इसका नाम 'इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' नाम रखा गया है।
टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने आ गया जियो का फ्री फोन और धांसू प्लान

जियो के इस धमाके का लोग बेशब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ग्राहक 24 अगस्त से प्री-बुकिंग करा सकेंगे। कंपनी हर सप्ताह 50 लाख फोन बिक्री के लिए स्टोर्स में भेजेगी।

फोन की विशेषताएं

-फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले

-एफएम रेडियो

-टॉर्च लाइट

- एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम

 

खास बातें

-यह फोन मुफ्त में मिलेगा।

-हालांकि, इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो तीन साल बाद रिफंडेबल होगा।

-सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा।

-यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे।

-यूजर्स Jio फोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी, बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे।

-5 नंबर बटन दबाने पर फोन 'डिस्ट्रेस मैसेज' भेजेगा. लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा।

- इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लोडेड है।

-वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है।

- ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है।

Jio TV

- टीवी पर JioTV ऐप्स का कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। इस दौरान  मुकेश अंबानी ने जियो टीवी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “हम जियो टीवी केबल लॉन्च कर रहे हैं जो आपके फोन को टीवी सो जोड़ेगा, जिसकी कीमत 399 रुपये होगी।”

Jio का नया पैक

Jio ने नए पैक भी पेश किए हैं, जो नियमित पैक से काफी सस्ते हैं। इसके अंतर्गत कंपनी ने 24 और 54 रुपए के पैक पेश किए हैं। 24 रुपए में 2 दिन और 54 में एक हफ्ते की वैलिडिटी है। इसमें फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा दिया जाएगा। साथ ही 153 रुपए का पैक भी पेश किया गया है. इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और एसएमएस ग्राहकों को मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad