कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चार लाख पार होने के साथ ही गुजरात के भरूच में दर्दनाक हादसा हो गया है। पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग लगने से 16-18 लोगों की मौत हो गई है। ये आग देखते ही देखते आईसीयू वार्ड में फैल गया। ये घटना शुक्रवार की आधी रात बाद घटी है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की चरमराती स्थिति के बीच अब तक कई राज्यों से दर्दनाक हादसे की खबर आ चुकी है।
आज तक के मुताबिक कोरोना वार्ड में करीब 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से कुल 24 आईसीयू में एडमिट थे। भरूच कलेक्टर के मुताबिक आग में झुलसने से 18 मरीजों की मौत हो गई है।
लचर होते हालात के बीच देश के कई राज्यों से अब तक अस्पतालों में आगजनी की खबरे आ चुकी है। बीते दिनों महाराष्ट्र के एक अस्पताल में आग लग गई थी जिसमें झुलसने से 15 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी एक अस्पताल में आग लगने से बीते दिनों पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिस समय आग लगी उस समय आईसीयू में 30 मरीज थे।
अस्पतालों का ये आलम तब है जब देश में हर ओर त्राहिमाम है। लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीजन के बिना लोगों की जाने जा रही है। अस्पताल के बाहर लोग दम तोड़ रहे हैं।