ऑनलाइन साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब ग्रॉसरी ई-कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट ने दावा किया है कि उसके दो करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। साइबर इंटेलीजेंस कंपनी साइबर के मुताबिक हैकर ने चुराए डेटा को 40 हजार डॉलर यानी करीब तीस लाख रूपए में डार्कवेब को बेच दिया है।
कंपनी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "हमने बेंगलुरु साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कदम उठाए जाएंगे।"
कपंनी ने कहा है कि ग्राहकों की गोपनीयता पहली प्राथमिकता है, हम उनके वित्तीय लेन-देन के डेटा को जमा नहीं करते हैं, जिसमें क्रेडिट कार्ड नंबर भी शामिल होता हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ये डेटा सुरक्षित है।
साइबर कंपनी का अनुमान है कि उपयोगकर्ता के डेटाबेस का नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, पिन, संपर्क नंबर, पता, जन्मतिथि, स्थान और लॉगिन के आईपी पते के साथ लगभग 20 मिलियन यानी दो करोड़ यूजर्स का डेटा हैक किया गया है।
ई-कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट में चीन की कंपनी अलीबाबा और मिराय एसेट-नेवर एशिया ग्रोथ ने भी फंडिंग की है। हाल ही में बिग बास्केट कुछ और निवेशकों के साथ फंडिंग को लेकर चर्चाएं कर रही थी। कंपनी 350 से 400 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने की जुगत में है। इसके लिए वो सिंगापुर सरकार के टीमासेक, अमेरिका बेस्ड फिडेलिटी और टाइबोर्न कैपिटल के साथ फंडिंग की बात कर रही है। लेकिन, डेटा लिक के मामले के बाद कंपनी की ग्राहकों की गोपनीय सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।