Advertisement

पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी से गुप्त सूचना साझा करने के आरोप में एचएएल कर्मचारी गिरफ्तार

एक एचएएल (एचएएल) कर्मचारी को भारतीय लड़ाकू विमान और उनकी निर्माण इकाई, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड...
पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी से गुप्त सूचना साझा करने के आरोप में एचएएल कर्मचारी गिरफ्तार

एक एचएएल (एचएएल) कर्मचारी को भारतीय लड़ाकू विमान और उनकी निर्माण इकाई, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड नासिक से इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), की गुप्त जानकारी पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी से साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का कर्मी को गिरफ्तार गया है।

पुलिस के अनुसार एटीएस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगातार पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह काफी दिनों से भारतीय फाइटर प्लेन और संवेदनशील जानकारियों के साथ-साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जानकारी आईएसआई को पहुंचाता रहा है।

गौरतलब है कि नासिक के ओझर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की शाखा है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad