Advertisement

जिसने बेटी खोई उसी का कसूर! हेमा मालिनी ने निकाली भड़ास

दौसा में हुए सड़क हादसे और एक बच्‍ची की मौत के मामले में आज भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने बच्‍ची के पिता को ही उसकी मौत के लिए जिम्‍मेदार ठहराया है। सनसनी फैलाने के लिए हेमा ने मीडिया के रुख की भी कड़ी आलोचना की है।
जिसने बेटी खोई उसी का कसूर! हेमा मालिनी ने निकाली भड़ास

हेमा मालिनी ने एक के बाद एक कई ट्विट कर मीडिया पर भी खूब भड़ास निकाली है। हेमा मालिनी ने लिखा है, 'मुझे लगता है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता तो यह हादसा नहीं होता, उसे टाला जा सकता था। ना ही बच्ची की जान गई होती।' गौरतलब है कि घायल बच्‍ची को छोड़कर जयपुर निकल जाने के लिए हेमा मालिनी की खूब आलोचना हो रही है। उनके ड्राइवर पर भी तेज गति से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

हादसे का शिकार हुई बच्‍ची के पिता हनुमान खंडेलवाल का कहना है कि अगर हेमा मालिनी के साथ उनकी बच्‍ची को भी इलाज के लिए जयपुर के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती करा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बता दें कि गत दो जुलाई को दौसा में हेमा मालिनी की मर्सिडीज और एक ऑल्‍टो की टक्‍कर में एक चार साल की बच्‍ची की माैत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हुए। दुर्घटना में हेमा मालिनी को भी काफी चोट आई हैं।  

इस मामले में मीडिया और कुछ लोगों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए हेमा मालिनी ने आरोप लगाया कि उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हादसे के वक्त वह असहाय और सदमे में थी। तब भी मीडिया ने सनसनी फैलाई और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। बच्‍ची की मौत पर गहरा दुख जताते हुए उन्‍होंने घायल परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर बच्ची के पिता ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे होते तो यह हादसा टाला जा सकता था। घायल बच्‍ची को इलाज के लिए अपने साथ नहीं ले जाने के मामले पर हेमा मालिनी ने कुछ नहीं कहा है। 

 
मीडिया पर निकाली भड़ास 

हेमा मालिनी ने ट्वीट कर मीडिया पर सनसनी फैलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं असहाय और गहरे सदमे में थी तब भी सनसनी की भूखी मीडिया ने सनसनी फैलाई और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई। हेमा ने आगे लिखा, 'विश्वास नहीं होता कि वे दरअसल मानवता के सबसे निचले स्तर पर गिर गए। मैं सिर्फ उनसे इतना ही कहूंगी कि आपको शर्म आनी चाहिए और भगवान आपका भला करे!'
 
 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad