काेलकाता की स्कीपर कम्पनी को झंडे का यह प्रोजेक्ट दिया गया है, जिसकी कुल लागत 1.8 करोड़ है। 2 जून को तेलंगाना राज्य की दूसरी सालगिरह पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने यहां देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लहराना चाहते हैं। यह झंडा छत्तीसगढ़ में रायपुर के झंडे से 10 मीटर ऊंचा होगा, जिसने पिछले महीने ही झारखंड में रांची के 81 मीटर झंडे का रिकार्ड तोड़ा था। इस झंडे की ऊंचाई की वजह से हैदराबाद एअरपोर्ट के आसपास हवाई जहाजों की आवाजाही में रुकावट आने की शंका है। इसी वजह से एएआई की अनुमति जरूरी हो गई है।
पॉलिएस्टर के बने 108 फीट लंबे और 72 फीट चौड़े इस झंडे का वजन 92 किलो है। मुंबई से कुल पांच झंडे मंगाए जा रहे हैं, जिससे एक के खराब हो जाने पर या जरूरत पड़ने पर फौरन उसे बदला जा सके। इसको लगाने के लिए नींव का काम पूरा हो चुका है। अब दो जून से पहले झंडा पूर्वाभ्यास के तौर पर लहराया जाएगा।