दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत के कथित गुप्त अभियान पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को सफाई देनी पड़ी है। कल एक निजी समाचार चैनल ने राठौड़ के हवाले से ट्वीट किया था कि भारत दाऊद इब्राहिम को निपटाने के लिए गुप्त अभियान पर विचार कर रहा है। केंद्र सरकार के मंत्री के हवाले से दाऊद के खिलाफ गोपनीय अभियान की बात सार्वजनिक होते ही कई तरह से सोशल मीडिया में बवाल मच गया। सवाल उठे कि अगर सरकार दाऊद के खिलाफ कोई गुप्त अभियान चला भी रही है तो टीवी चैनल पर इसकी घोषणा करने का क्या तुक है।
.@rahulkanwal Tactically unwise. US didn't give monthly updates abt OsamaBL. Unless they naively think it will induce a Dawood heart attack?
— K. C. Singh (@ambkcsingh) September 6, 2015
@rahulkanwal amazing comment in public domain! And this comes after his Myanmar chest-thumping that compromised any future ops!
— Aman Sharma (@AmanKayamHai) September 6, 2015
Why is Minister of State for I&B giving interviews & answering questions on covert ops?As they say in films,"This isn't my jurisdiction"
— Advaita Kala (@AdvaitaKala) September 6, 2015
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद राज्यवर्धन राठौड को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। चैनल की खबर का खंडन करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, राहुल कंवल के साथ सीधी बात में मैंने वह नहीं कहा जो इंडिया टुडे ने ट्वीट किया। इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू का पूरा वीडिया सामने रखते हुए एक और ट्वीट किया कि उनके हवाले से दाऊद को लेकर उनका गलत बयान चलाया गया।
Putting record straight; in 'seedhi baat' with @rahulkanwal I DID NOT SAY WHAT @IndiaTodayFLASH tweeted. See the target (video),then fire:-)
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 6, 2015
. @rahulkanwal,@IndiaTodayFLASH Incorrect vers of my stmnts allegedly on Dawood attributed to me. Here's What I said:https://t.co/HsniWhmq5H
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 6, 2015
दरअसल इस इंटरव्यू में राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रत्यक्ष तौर पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत की ओर से गोपनीय अभियान चलाने की बात नहीं कही थी। संभवत: इस इंटरव्यू को प्रचारित करने के चक्कर में यह बात फैलाई गई। जिसका बाद में खुद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को खंड़न करना पड़ा। उक्त इंटरव्यू में राठौड़ से जब यह पूछा गया कि म्यांमार में भारतीय सेना घुसपैठियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन कर सकती है तो दाऊद के खिलाफ क्यों नहीं। इस पर उन्होंने कहा, “इस तरह के ऑपरेशन की बात हम आपके चैनल पर तो नहीं कर सकते...जब होगा आपको मालूम पड़ जाएगा। राठौड़ ने यह भी कहा कि भारत केवल डोजियर ही नहीं दे रहा है, बल्कि हमारे पास दूसरे ऑप्शन भी खुले हैं। हम साम, दाम, दंड और भेद सब अपनाएंगे।
गौरतलब है कि म्यांमार में इंडियन आर्मी के स्पेशल ऑपरेशन के बाद भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक ट्वीट काफी विवादों में रहा था। उन्होंने लिखा था कि “इंडियन आर्मी ने दुश्मनों को घर में घुसकर मारा है। यह देश के दुश्मनों को करारा जवाब है। कुशल नेतृत्व और मजबूत सरकार।” बाद में म्यांमार के अधिकारियों ने उनकी सीमा के अंदर भारतीय सेना के अभियान की खबर को नकार दिया था। यह अभियान भारत-म्यांमार सीमा पर हुआ या फिर म्यांमार के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गया, इस पर काफी दिनों तक विवाद बना रहा।
"Govt considering covert ops to take down #Dawood,'' says @Ra_THORe
— IndiaTodayFLASH (@IndiaTodayFLASH) September 6, 2015
Wrong again. Cut your losses guys, don't stretch it. I spoke about "dossier" diplomacy, viewers will watch and vouch https://t.co/TmUeH1eD9k
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 6, 2015