देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। पहले चरण में ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक दौड़ेगी, जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जाएगा। ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 2025 तक करीब 25 शहरों में मेट्रो चलाने की योजना है।
ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से तीन साल पहले मेजेंटा लाइन की शुरुआत हुई थी, अब इसी लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्यों की जरूरतों के लिए देश काम कर रहा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले तक भ्रम की स्थिति बनी रहती थी, मगर कोई भविष्य की तैयारी नहीं थी। जिसकी वजह से शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग और पूर्ति में काफी अंतर आया। शहरीकरण को चुनौती ना माना जाए और मौके के तौर पर इस्तेमाल किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले तक भ्रम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन कोई भविष्य की तैयारी नहीं थी। जिसकी वजह से शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग और पूर्ति में काफी अंतर आया। शहरीकरण को चुनौती ना माना जाए और अवसर के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।
पीएम मोदी बोले कि अटल जी के प्रयासों से दिल्ली को पहली मेट्रो मिली, जब हम सत्ता में आए तो सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी अब 18 शहरों में मेट्रो थी. 2025 तक 25 से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेन होगी. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे बदलावों से आम लोगों के जीवन में बदलाव का संकेत है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में मेट्रो को लेकर कोई नीति नहीं थी, लेकिन हमने इसको लेकर तेजी से काम किया और शहरों के हिसाब से काम शुरू कर दिया।