वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जनधन खातों में अचानक से भारी मात्राा में संदिग्ध नकदी जमा कराए जाने और अन्य विसंगतियां पाए जाने के बाद विभाग ने देशभर में एेसे खातों की गहन जांच की है।
बयान के मुताबिक जनधन खातों में 1.64 करोड़ रपये की अघोषित आय पायी गई है। यह रकम एेसे लोगों ने जमा करायी है जिन्होंने कभी रिटर्न दाखिल नहीं किया और अपनी आय भी आयकर सीमा से कम दिखाई है। विभाग ने कोलकाता, मिदनापुर, आरा :बिहार:, कोच्चि और वाराणसी के बैंक खातों में संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार करीब आधा दर्जन शहरों के कुछ खाते विभाग की निगरानी में हैं। आयकर विभाग ने बिहार में एेसे एक खाते से 40 लाख रपये जब्त किए गए हैं।