देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार 1938 नए केस सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को कोरोना के 1 हजार 778 केस दर्ज किए गए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 14 हजार 687 मामले सामने आ चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 2 हजार 531 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22 हजार 427 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 672 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 75 हजार 588 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 1,938 नए मामले आए, 2,531 लोग डिस्चार्ज हुए और 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,14,687
सक्रिय मामले: 22,427
कुल रिकवरी: 4,24,75,588
कुल मौतें: 5,16,672
कुल वैक्सीनेशन: 1,82,23,30,356
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 31 लाख 81 हजार 809 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 23 लाख 30 हजार 356 डोज़ दी जा चुकी हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,21,21,816) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।