Advertisement

कोरोना वायरस: नए मामलों में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में 8813 नए मामले, एक्टिव केसों में भी आई कमी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोविड के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज...
कोरोना वायरस: नए मामलों में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में 8813 नए मामले, एक्टिव केसों में भी आई कमी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोविड के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज यानी मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है। लंबे समय बाद कोरोना के 10 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना महामारी के 8,813 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 15,040 लोग ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,11,252 रह गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 42 लाख 77 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 27 हजार 98 लोगों ने जान भी गंवाई है। डेली पाजिटिविटी दर अब 4.15 फीसद है। रिकवरी दर अभी 98.56 फीसद है।

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन की 208 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डाज लगा दी जा चुकी है। इसके अलावा 93 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही अब तक 12 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 6,10,863 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.15 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 208.31 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 28 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से आठ की दिल्ली में, छह की पंजाब, दो-दो मरीजों की मौत गुजरात, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में तथा एक-एक मरीज की मौत असम, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, ओडिशा, सिक्किम और त्रिपुरा में हुई।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad