मीडिया के अनुसार केंद्र सरकार ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को वीजा की शर्तों में जो छूट दी है, उससे इन देशों में रहने वाले हिंदु परिवारों के लिये भारत में बसना आसान हो गया है।
यह जानकारी विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को दी है। केंद्र सरकार ने सिटिजनशिप फीस को भी 15 हजार से घटा कर मात्र एक सौ रुपया कर दिया है। पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक अब भारत में बसने के साथ साथ यहां का पैन कार्ड भी बनवा सकेंगेे। बैंकों में उनके खाते भी खुल जाएंगे। इसके अलावा उनका आधार कार्ड भी बन जाएगा।
सरकार के ऐसे उदार कदम का सबसे बड़ा पहलू यह है कि अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदुओं को भारत में संपत्ति खरीदने का भी अधिकार दिया जायेगा। एजेंसी